Shri Hardev Prasad Inter College

INTRODUCTION

Shri Hardev Prasad Inter College क्षेत्र में उच्च शिक्षा के आधुनिकीकरण एवं छात्र/छात्राओं को सुबिधायें प्रदान करनें की अपनी पवित्र सोच को साकार रूप देने के लिए अपने निजी संसाधनों का प्रयोग करते हुए की गई जो स्वयं एक प्रमुख शिक्षाविद् हैं I वर्तमान में यह इंटर कॉलेज स्तर की आदर्श एवं मानक संस्था है I
अनुशासन एवं सघन शिक्षण के परिणामस्वरूप आरम्भ से ही यह संस्था अति उत्कृष्ट परीक्षाफल दे रही है I इस इंटर कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं में सर्वोच्च अंक भी प्राप्त कर रहे हैं I शिक्षण कार्य के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में अनुशासन एवं श्रम के प्रति निष्ठा एवं मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा करके उनको सम्पूर्ण मानव के रूप में विकसित करना संस्था का प्रमुख लक्ष्य है I

VIEW MORE
SHRI HARDEV PRASAD INTER COLLEGE

OUR MESSAGES

Principal’s-Desk

प्राचार्य सन्देश प्रिय छात्र /छात्राओं एवं अभिवावकों, हर संभव क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना और इसे शानदार तरीके से हासिल करना हमारे कॉलेज की प्रतिबद्धता है- यह हमारा गौरव है, हमारा मूल्य है। लेकिन सबसे बडा मूल्य प्रत्येक छात्र को एक अच्छी तरह से तैयार व्यक्ति के रूप में विकसित करना है जो इस बदलती दुनिया की चुनौतियों और बाधाओं का सामना कर सकता है।

Read More

Manager’s Message

प्रिय विद्याथियों, स्कूल की गरिमा तभी संभव है, जब छात्र सुसंस्कृत अवं अनुशासनबद्ध हों | सभी छात्रों से यही अपेक्षा है | हम स्वअनुशासन में विशवास रखते हैं | इसी परिपेक्ष्य में कॉलेज में चरित्र निर्माण अवं नियम संयम पर विशेष बल दिया जाता है |

Read More